Home / Slider / अब जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति हनुमान सेतु से समतामूलक चैराहे तक सीधे फर्राटा भरेंगे वाहन

अब जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति हनुमान सेतु से समतामूलक चैराहे तक सीधे फर्राटा भरेंगे वाहन

ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके पूरे होने से हनुमान सेतु से समतामूलक चैराहे तक वाहन सीधे फर्राटा भर सकेंगे। जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर  ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित किये जा रहे ग्रीन काॅरिडोर व राष्ट्र प्रेरणा स्थल का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त कार्यों को मानकों के अनुरूप यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम ग्रीन काॅरिडोर का निरीक्षण किया गया। इसमें पक्कापुल से डालीगंज तक 1.8 किलोमीटर की लंबाई में बनाये जा रहे आर0ओ0बी0 कम फ्लाई ओवर का कार्य देखा गया। अवगत कराया गया कि 67 पियर में से 37 पियर तथा 343 पाइल में से 316 पाइल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वहीं, 210 मीटर लंबे हनुमान सेतु 2-लेन ब्रिज का कार्य जून, 2025 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। इसी तरह निशातगंज ब्रिज पर 240 मीटर लंबे चार लेन का निर्माण कार्य भी जून, 2025 तक पूरा हो जाएगा। परियोजना के अंतर्गत हनुमान सेतु से निशातगंज तक बंधा चैड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्थल पर अस्थाई निर्माण को हटाते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराया जाए। इसके बाद  कुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबाई में निर्मित किये जा रहे चार लेन ब्रिज का काम देखा। अवगत कराया गया कि 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, शेष कार्य जून, 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। साथ ही कुकरैल ब्रिज के मर्जिंग प्वाइंट पर रोटरी का भी निर्माण कराया जाएगा। इससे ट्रैफिक का आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...