Home / Slider / वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

शाह मारूफ स्थित हकीम वसीम अहमद साहब की मस्जिद में शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। समुदाय ने इस विरोध को पूरी तरह शांतिपूर्ण रखा और सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने का प्रयास किया। नमाज के बाद मीडिया से बातचीत में कुछ नमाजियों ने बताया कि सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे लेकर मुस्लिम समाज चिंतित है। उन्होंने कहा, “हमारे धार्मिक स्थलों और संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है कि सरकार इस बिल पर पुनर्विचार करे। हमने रमजान के पवित्र महीने में शांतिपूर्ण विरोध का तरीका अपनाते हुए काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की है, ताकि सरकार तक हमारा संदेश पहुंचे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। समुदाय के लोगों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं, लेकिन अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। गोरखपुर में इस विरोध प्रदर्शन के शांतिपूर्ण स्वरूप को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क रहा। पुलिस और प्रशासन विभिन्न इलाकों में हो रही जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पूरी तरीके से मुस्तैद रहा। इस बीच काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने की बात आने के बाद सुरक्षा एजेंसी तर्क हो गई।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...