Home / उत्तर प्रदेश / कई सालों से खराब जनरेटर के कारण जिला अस्पताल में ठप पड़ा ऑक्सीजन प्लांट

कई सालों से खराब जनरेटर के कारण जिला अस्पताल में ठप पड़ा ऑक्सीजन प्लांट

कई सालों से खराब जनरेटर के कारण जिला अस्पताल में ठप पड़ा ऑक्सीजन प्लांट

अनन्त कुशवाहा

जहां पूरे देश में ऑक्सीजन गैस के लिए मारामारी हो रही है, सरकार लगातार ऑक्सीजन जनरेटर व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  की व्यवस्था कर रही है। लोग ऑक्सीजन से की कमी से दम तोड़ रहे हैं तो वही अंबेडकर नगर के जिला चिकित्सालय में लगभग 8 वर्ष पूर्व लगा ऑक्सीजन जनरेटर कबाड़ बना हुआ है ।
वित्तीय वर्ष 2012 -13 में जिला अस्पताल में लगवाए गए इस ऑक्सीजन  जनरेटर सहित पूरे अस्पताल में भर्ती मरीजों को पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति किए जाने की व्यवस्था की गई थी इस पर करोड़ों रुपए पानी की तरीके बहाए गए । लेकिन आज यह सब कुछ केवल दिखावे की वस्तु साबित हो रही है ।
अस्पताल प्रशासन की मानें तो जब से यह जनरेटर लगाया गया है उसके साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का जाल बिछाया गया है तब से कभी ऐसा कोई दिन रहा  जब इस जनरेटर से लोगों को ऑक्सीजन मिल सका हो आखिर करोड़ों रुपए की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है
वर्ष 2012 -13 में जिला अस्पताल परिसर में लाखों रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेटर की स्थापना ताइवान की एक कंपनी से जनरेटर की आपूर्ति कराकर उसे स्थापित कर दिया गया जनरेटर लगने के कुछ समय बाद ही उससे ऑक्सीजन की आपूर्ति ठप हो गई बीच में कई बार उसे बनवाने का भी प्रयास किया गया लेकिन वह प्रभावी नहीं रहा बीते कई साल से इस जनरेटर से कभी ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो सकी करोणो रुपए पानी की तरह बहा दिए ,
अस्पताल परिसर में जो ऑक्सीजन जनरेटर लगाया गया है वह ताइवान की कंपनी का बना हुआ है जो काफी समय पहले बंद हो चुकी है जिसके कारण इसके सामान मिल पाना संभव नहीं है आखिर कौन है कंपनी के लाखो रुपए कीमत ऑक्सीजन जनरेटर  का जिम्मेदार
इस मामले को लेकर  सीएम एस से बात की गई तो जाच कराने की बात  कह कर पल्ला झाड़ लिया।

 

 

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...