देश-विदेश
कानपुर आई आई टी ने शुरू किया मिशन भारत O2 ! जानिए क्या है ये मिशन भारत


कानपुर–देश मे लगातार बढ़ रही ऑक्सीजन के मांग को देखते हुए IIT कानपुर ने मिसन भारत O2 की शुरुवात की है । IIT के डायरेक्टर और IIT के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस तरह COVID-19 की पहली लहर में हम लोगो ने एक 20 सदस्यों के टास्कफोर्स का गठिन किया था जिन लोगो ने 90 दिनों में एक वर्ल्ड क्लास वेल्टीनेटर का निर्माण किया था जो आज 12 सौ से ज्यादा असप्तलो में आज लगे हुए जिससे हज़ारों लोगों की जान बचाई जा सकी है । इस बार आक्सीजन की बढ़ी मांगो को लेकर मिसन भारत02 की घोषणा की गई है । इसमी देश भर से MSE और स्टार्टअप को इनवाइट किया जा रहा है इसमें open manufacturing challenge हम लोग कर रहे है आकर हमारे साथ काम करे । जिसमे पूरा सपोर्ट IIT कानपुर करेगा रा मटेरियल से लेकर फंडिंग और मार्केटिंग में पूरा सहयोग करेगा । इस मिशन भारत का उद्देश्य है कि जून के महीने तक जून तक 20 से 30 हज़ार ऑक्सीजन कॉन्सिट्रेटर देश के लिए तैयार कर लोगो की मदद करेगा ।