– लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की बड़ी कार्यवाही
– मड़ियांव में अवैध मैरिज लाॅन व पारा में आवासीय निर्माण सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान किसान पथ केे पास 15 बीघा व 10 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 02 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, मड़ियांव में सीतापुर रोड पर 01 अवैध मैरिज लाॅन व देवपुर पारा में 01 आवासीय निर्माण को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अजय वीर व अन्य द्वारा किसान पथ के पास इंदिरा नहर के किनारे ग्राम-चौधरी का पुरवा, सिकन्दरपुर में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कामिनी इन्क्लेव नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह ग्राम-दुधरा में किसान पथ से लगी हुयी लगभग 10 बीघा जमीन पर क्वेडा रेजीडेंसी के सचिव द्वारा प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, स्टोर व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
सीतापुर रोड पर ट्यूलिप मैरिज लाॅन सील
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि डाॅ0 सैयद अजहर अब्बास रिजवी व अन्य द्वारा मड़ियांव में सीतापुर रोड पर आजाद इंटरप्राइजेज के बगल में लगभग 19,500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर 2,250 वर्गफिट क्षेत्रफल में हाॅल व कमरों का निर्माण कराकर ट्यूलिप मैरिज लाॅन संचालित किया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये गये उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से मैरिज लाॅन को सील कर दिया।
देवपुर पारा में अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि वीरपाल, रोहित पाल व अन्य द्वारा देवपुर पारा में सूर्यनगर फाटक के आगे राम बिहार कालोनी में लगभग 3,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इस निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसे प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया।