Home / उत्तर प्रदेश / नोएडा डीएम ने सरकारी दफ्तरों पर मारे छापे, दो जिलों का चार्ज बताकर कमांडेंट गैरहाजिर मिले, दो इंस्पेक्टर का वेतन काटा –

नोएडा डीएम ने सरकारी दफ्तरों पर मारे छापे, दो जिलों का चार्ज बताकर कमांडेंट गैरहाजिर मिले, दो इंस्पेक्टर का वेतन काटा –

नोएडा डीएम ने सरकारी दफ्तरों पर मारे छापे
मंगलवार की सुबह गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी (DM Gautam Buddh Nagar) सुहास एलवाई (Suhas LY IAS) ने सरकारी दफ्तरों पर औचक छापे मारे हैं। दो जिलों में तैनाती बताकर गायब मिले होमगार्ड कमांडेंड को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कमांडेंट का वेतन काट दिया गया है। विभाग के रनर को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। डीएम वार रूम से दी गई जानकारी के मुताबिक शासन की मंशा के अनुरूप कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की समयबद्धता जांचने के लिए डीएम ने छापे मारे हैं।

जिला बाट और माप विभाग में तैनात दो इंस्पेक्टर गैरहाजिर पाए गए हैं। पूछताछ के दौरान सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि वह सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय गए हैं। जब डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से तस्दीक किया तो बताया गया कि वह वहां नहीं हैं। दोनों का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीएम सुहास एलवाई में बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार की सुबह तीन कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। इनके वेतन काटने के साथ-साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूचना अधिकारी ने बताया कि जिला होमगार्ड कमांडेंट के पास 2 जिलों का कार्यभार है। गौतमबुद्ध नगर कार्यालय में वह गैर हाजिर मिले। पूछने पर बताया कि दूसरे जिले में हैं। डीएम ने वहां पता किया तो वहां भी गैर हाजिर मिले। डीएम ने होमगार्ड कमांडेंड के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

डीएम सुहास एलवाई ने कहा, जिला होमगार्ड कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना के दोनों जनपदों में बैठने के दिनों का निर्धारण करने के संबंध में शासन को पत्र लिखा है। दोनों जनपदों के दिन निर्धारित किए जाएं। अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का समय पर निस्तारण करें। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य को डिलीवरी दें। होमगार्ड कमाण्डेन्ट कार्यालय के बाद जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बाट एवं माप कार्यालय की जांच की। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा कार्यालय में कर्मचारी रविंद्र पाल अनुपस्थित पाए गए। जिनका वेतन काटने के साथ-साथ स्पष्टीकरण जारी करने के लिए भी जिलाधिकारी ने आदेश दिया है।

बाट माप विभाग के इंस्पेक्टर गैर हाजिर मिले, कार्रवाई होगी

डीएम बाट माप कार्यालय पहुंचे तो वरिष्ठ निरीक्षक विरेंद्र कुमार नदारद मिले। पूछने पर बताया गया कि वह सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय गए हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में फोन किया। वहां से बताया गया कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नहीं पहुंचे हैं। उन्हें अनुपस्थित माना गया। इसी प्रकार प्रीति शर्मा निरीक्षक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिली हैं। दोनों निरीक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही इन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...