Home / उत्तर प्रदेश / नोएडा में एक्सप्रेस-वे के किनारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पूरे इलाके में सनसनी

नोएडा में एक्सप्रेस-वे के किनारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पूरे इलाके में सनसनी

25 नवंबर, दिल्ली NCR:नोएडा में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड के किनारे स्थित पेड़ पर एक अज्ञात युवक का शव लटका हुआ मिला है। इस मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, मंगलवार की सुबह पुलिस टीम को जानकारी मिली कि नोएडा के सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित नोएडा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर किनारे खड़े एक पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ है।

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो युवक के गले में दुपट्टा बंधा है और वह पेड़ से लटका हुआ है। प्राथमिक जांच में अभी तक पता चला है कि, युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...