Home / उत्तर प्रदेश / बदमाश से पूछकर दबिश डालने वाले SHO सुनिए का Viral हुआ Audio

बदमाश से पूछकर दबिश डालने वाले SHO सुनिए का Viral हुआ Audio

हेलो …क्या हाल है …बड़े साहब बात करना चाहते है …रात में मैं कितने बजे तुम्हारे यहां आऊ दबिश देने…दो बजे या सवा दो बजे ….रात में मेरा 2 से 3 बजे तक अभियान चलता है ….ये बात कोई और नही बल्कि जिले में बेवाना थाने में तैनात एसओ और टॉप 10 के अपराधी के भाई के बीच हो रही है…..इसी तरह की घटना अभी कुछ महीने पहले सामने आई थी कानपुर की…. जो बिकरु कांड के नाम से चर्चित हुई …और उस घटना ने पुलिस और अपराधियों की गठजोड़ की पोल खोल दिया….जिसका नतीजा रहा कि यूपी पुलिस की साख़ पर बदनुमा दाग़ लग गया….पुलिस और अपराधी के बीच गठजोड़ का एक ऐसा ही मामला यूपी के अम्बेडकरनगर में सामने आया है …जिसके बचाव में जिले के एसपी जुट गए है….

Check Also

समाज को अच्छाई की तरफ ले जाने वाले संतो में से एक प्रेमानन्द महाराज की तबियत खऱाब भक्त हुए दुखी

संत समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत इन दिनों ...