उत्तर प्रदेश में एक जिला है बरेली । ये वही बरेली है जिसपर गाना बना था ” झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में ” इस गाने के चलते बरेली को देश और दुनिया मे बड़ी प्रसिद्धि मिल चुकी है पर आज बरेली के बाजार में हाहाकार मचा हुआ है ।
अरे साहब ये हम नही कह रहे हैं । ये तो कह रहे है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , योगी जी के कैबिनेट में वित्त मंत्री राह चुके राजेश अग्रवाल । वैसे माना जाता है कि बीजेपी बड़ी ही अनुशासित पार्टी है । यहाँ सब कुछ कहने और सुनने के लिए पार्टी के अंदर अलग अलग माध्यम है मसलन अगर आप नाराज है तो पार्टी के अंदर बोलिये , कोई शिकायत है तो पार्टी के वरिष्ट नेताओ से करिये । कुल मिलाकर अनुशासन का बड़ा खयाल रखा जाता है । चलिए छोड़िए आते है असल मुद्दे पर दरसल प्रदेश के अन्य जनपदों की तरह बरेली जनपद में भी कोविड से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन नही मिल रही थी इस बात को लेकर बरेली से मौजूदा विधायक और भूतपूर्व मंत्री ने आज सोशल मीडिया पर लिख दिया कि “ बरेली में ऑक्सीजन समाप्त , व्यवस्था भंग ? बार बार बरेली आ रही ऑक्सीजन को अन्य जनपदों को भेज देते है ? लोगो की सांसें संकट में । ये पोस्ट डीएम बरेली , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस पी गोयल और मुख्यमंत्री में सबसे करीबी और कृपापात्र अवनीश अवस्थी जी को टैग की गई थी ।

अब इसके बाद झुमके वाले बरेली में ऑक्सीजन की क्या व्यवस्था हुई अभी ये जानकारी हमे नही मिल पाई है लेकिन क्या कहा जाय । सीएम योगी आदित्यनाथ तो लगातार दावा कर रहे है कि ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था हो रही है । अस्पतालों में कोई कमी नही होने दी जा रही है । सोशल मीडिया पर रोज हवाई जहाज से लेकर ट्रेन पर लदे हुए ऑक्सीजन के टैंकर भी तमाम अधिकारी शेयर कर रहे है तो फिर बीजेपी के ये वरिष्ट नेता गण आखिर ऐसी बातें क्यो लिख रहे है । अब सिर्फ राजेश अग्रवाल ही होते तो समझ मे आता लेकिन ऐसे बहुत सारे पत्र और पोस्ट जो बीजेपी के नेताओ ने लिखे है वो रोज वायरल हो रहे है तो फिर किसपर भरोसा करें ? इन विधायक और मंत्रियों की या फिर जनता की जो रोज फेसबुक और ट्विटर पर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक से ऑक्सीजन , बेड और इंजेक्शन की मांग कर रही है या फिर रोज जारी होने वाले उस सरकारी बुलेटिन पर जो अधिकारी जारी कर रहे है ? वैसे राजेश अग्रवाल यूपी के भूतपूर्व वित्त मंत्री है जो इसी सरकार में है और आजकल मुख्यमंत्री जी की नई टीम -9 अर्थात महाराज के दरबार के नौ रत्नों में से एक वर्तमान वित्त मंत्री भी हैं और उत्तर प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा जैसा बड़ा भारी भरकम विभाग भी उनके पास है तो कही ऐसा तो नही राजेश अग्रवाल एक तीर से दो निशाने लगा रहे है ।