Home / मीडिया जगत / राजधानी लखनऊ में अब 16 पत्रकार गंवा चुके है कोरोना से अपनी जान

राजधानी लखनऊ में अब 16 पत्रकार गंवा चुके है कोरोना से अपनी जान

लखनऊ । कोरोना नाम की ये महामारी चारो तरफ हाहाकार मचाये हुए है । हर वर्ग , हर तबके के न जाने कितने लोगों ने इस बीमारी के चलते अब तक इस दुनिया को अलविदा कह दिया सिर्फ राजधानी लखनऊ में अब तक 16 पत्रकारो ने अपनी जान गंवा दी है । 27 मार्च से अब तक राजधानी में बड़े पैमाने में पत्रकारो ने जान गवाई है । इनमें से कई पत्रकारो और उनके परिवारों की हालत काफी खराब हैै । उन पत्रकारो के नाम हैं ।

1-प्रमोद श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार

2-ताविशी श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार

3-पीपी सिन्हा वरिष्ठ पत्रकार

4-प्रशांत सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार

5-पवन मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार

6-राशिद मास्टर साहब वरिष्ठ पत्रकार

7-हिमांशु जोशी वरिष्ठ पत्रकार

8-सच्चिदानंद सच्चे वरिष्ठ पत्रकार

8-दुर्गा प्रसाद शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार

9-मोहम्मद वसीम वरिष्ठ पत्रकार

10-हमजा रहमान युवा पत्रकार

11-रफीक युवा पत्रकार

12-अंकित शुक्ला युवा पत्रकार

13-चंदन प्रताप सिंह युवा पत्रकार

14-शालाउद्दीन शेख युवा पत्रकार

15-मोहम्मद कलाम युवा पत्रकार

परिवार के सदस्यों ने भी जान गवाई

अंकित शुक्ला के साथ उनके पिता,ताऊ,ने जान गवाई

अंकित शुक्ला की माँ और पत्नी अभी भी ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रही

वरिष्ठ पत्रकार आलोक दीक्षित की माँ को कोरोना ने निगल लिया

वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव की माँ भी कोरोना से जंग हार गई

वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर गोस्वामी की माँ व दामाद नही रहे

डॉ वरुण कुमार उपाध्याय,आकाश,पुनीत मोहन तीनो के पत्रकारो के पिता ने दुनिया को अलविदा कहा

वेंटीलेटर न मिलने जेके न्यूज चैनल के पत्रकार अली ने भी अपनी माँ खो दिया

वरिष्ठ पत्रकार अलहर खान की माँ, मनोज की माँ व भाभी अब इस दुनिया मे नही रही

पत्रकार अथर्व रस्तोगी के चाचा,फूफा छोटी व बड़ी चाची भी नही रही

उमंग पांडेय की दादी भी कोरोना से जंग हार गई

Check Also

जब देवलोक के पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को देवर्षि नारद ने दिया ज्ञान

देव लोक में आज पत्रकारिता के विद्यार्थी बड़े प्रसन्न थे कारण की आज देवर्षि नारद ...