सीतापुर जेल में बन्द समाजवादी नेता आजम खान आये कोविड के चपेट में !
जेल में ही आजम खान का इलाज जारी
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी कोरोना के संक्रमण के चपेट में आ गए है । आजम खान इस वक्त सीतापुर जेल में है और काफी समय से बाहर नही आ पाए है । सपा कार्यकाल के समाप्ति के बाद उनपर कई आरोप लगे थे जिसके बाद बीजेपी सरकार में उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हुए और वो इस वक्त सीतापुर की जिला जेल में है ।
फिलहाल कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी अभी आजम खान जेल में ही है और जेल में ही आजम खान का इलाज किया जा रहा है ।