Home / वायरल न्यूज़ / सीतापुर में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल 

सीतापुर में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल 

ज्योति कुमार – सीतापुर 

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ये वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दरोगा जी बिल्कुल ऐसे बात कर रहे है जैसे मजिस्ट्रेट हों. उनका कहना है वो जो करेंगे सही हॉगा. बस पैसा दो.

दरोगा जी कानून को मोड़ना तोड़ना जानते है. दरोगा जी का कहना है कि पैसा लाओ सब यही बैठा बैठा निपटाता हूँ. मेरे हाथों में है सब. बालिका को नाबालिग करना और नबालिग को बालिक बनाना बाएं हाँथ का खेल है.

दरोगा जी का ये भी कहना है कि Fir लिखी गयी है, तो ख़त्म भी होगी, सब मेरी कलम की धार है.

दरोगा का नाम रमेश चंद्र चौहान है. महिला से लेन देन की बात हो रही है. थोड़ी देर बाद रुपया भी ले लिया गया. वीडियो वायरल हो रहा है. दरोगा रमेश चंद्र चौहान रुपया भी ले रहे हैं और धमका भी रहे है.

आरोपी दरोगा का कहना है कि पैसा का लेनदेन नही हुआ. न ऐसा कोई मामला था. फिलहाल एसपी आरपी सिंह ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. जांच सीओ सिटी को दी गयी है. अब देखना होगा दरोगा जी जांच के घेरे में आते हैं या क्लीन चिट मिलती है.

बताते चलें कि एक लड़का एक लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था. जिसका मुकदमा लिखा गया था. जांच दरोगा रमेश चंद्र चौहान कर रहे थे.

Check Also

भारत में बना गुगल का ऑफिस ‘अनंता’ कैंपस

  भारत  का आईटी सेंटर होने के नाते बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली कहा ...