आज देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है।कोरोना काल मे ईद के त्यौहार को लोग अपने-अपने घरों में रहकर मना रहे हैं। इस अवसर पर जनपद संभल की चंदौसी में रहने वाले कुछ मुस्लिम युवकों ने ईद पर मिली ईदी के पैसों से इस त्यौहार को कुछ यादगार बनाने की सोच के साथ अनोखी पहल करते हुए आज़ाद रोड पर स्थित गुरुद्वारे पर ऑक्सीजन लेने पहुंचने वाले लोगों की सेवा कर मनाने की सोची और अपनी बात गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को बताई जिसके बाद गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने इन युवकों को सेवा करने की अनुमति दे दी।जिसके बाद यह युवक यहां पर सेवा करने में जुट गए साथ ही इन युवकों ने अपनी ईदी के पैसों से यहां पर ऑक्सीजन लेने आने वाले लोगों को फल,मिठाई तथा कोल्डड्रिंक भी वितरित किए।
Home / उत्तर प्रदेश / अनोखी ईद : गुरुद्वारे पर ऑक्सीजन लेने आने वाले लोगों की सेवा कर मनाया ईद का त्यौहार
Check Also
सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना बाबर और औरंगजेब के ...