Home / देश-विदेश / भारत संविधान के हिसाब से ही चलेगा शरीयत के हिसाब से नही : योगी आदित्यनाथ

भारत संविधान के हिसाब से ही चलेगा शरीयत के हिसाब से नही : योगी आदित्यनाथ

yogi aditynath

लखनऊ: औवेसी के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त पलटवार किया है । हाल में ही ओवैसी का हिजाब को लेकर बयान आया था जिसपर काफी हो हल्ला मचा है । ओवैसी को जवाब देते हुए  सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है ।

 

गजवा ए हिन्द का सपना देखने वाले गांठ बांध ले
तालिबानी सोच के मजहबी उन्मादी गांठ बांध ले
वो रहे या न रहे भारत संविधान के हिसाब से ही चलेगा
भारत शरीयत के हिसाब से नही

 

Check Also

सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब : ब्रजेश पाठक

सपा को दलित नहीं, सिर्फ उनके वोटों से मतलब दलित महापुरुषों का अपमान करते हैं ...