Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ में यहाँ तेजी से हो रहा है 250 बेड की क्षमता का अस्पताल -25 वेंटिलेटर लगाने की भी तैयारी 

लखनऊ में यहाँ तेजी से हो रहा है 250 बेड की क्षमता का अस्पताल -25 वेंटिलेटर लगाने की भी तैयारी 

लखनऊ में यहाँ तेजी से हो रहा है 250 बेड की क्षमता का अस्पताल –

25 वेंटिलेटर लगाने की भी तैयारी 

कैंसर इंस्टीट्यूट में भी  100 बेड  क्षमता का  एल2 लेवल का  हास्पिटल

कोविड नियंत्रण हेतु  लखनऊ के  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश एक बार फिर तेजी से हरकत में आ गए है इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज हजहाउस और कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया  हजहाउस में 255 बेड  के एल 3 लेवल के  हास्पिटल शीघ्र बनाने के जिलाधिकारी  लखनऊ ने  निर्देश  दिए है ।

हजहाउस में कुल 255 शैय्या क्षमता के फुली आक्सिनाइज़ड कोविड हास्पिटल में 100 एचएफएन सी व 25 वैंटीलेटर भी किये जायेंगे स्थापित। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कैंसर इंस्टीट्यूट का भी किया मुआयना किया है  ।

कैंसर इंस्टीट्यूट में भी  100 बेड  क्षमता का  एल2 लेवल का  हास्पिटल बनना है । जिलाधिकारी ने अतिशीघ्र उक्त दोनों कोविड हास्पिटल का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है ।

Check Also

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना बाबर और औरंगजेब के ...