Home / मनोरंजन / सलमान खान का नाम लेकर रो ने लगी राखी सावंत

सलमान खान का नाम लेकर रो ने लगी राखी सावंत

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा इस समय लखनऊ में एक वेब सीरीज ” तवायफ़ ” की शूटिंग में व्यस्त है । ये वेब सीरीज ए वी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है जिसके निर्माता अवि कश्यप है । अवि इस वेब सीरीज में बतौर अभिनेता भी नजर आने वाले है । इस दौरान इस फ़िल्म के सेट पर राखी सावंत ने ब्रेकिंग टुडे से बात चीत की ।

       सलमान खान का नाम लेकर रो पड़ी राखी 

राखी का मानना है कि ड्रग और नेपोटिज्म के नाम पर लोग बॉलीवुड को बदनाम कर रहे है । कोई भी किसी के मुह में जबरदस्ती ड्रग नही डालता । इस दौरान राखी सावंत ने बताया कि उन्हें फिर बिग बॉस में इंट्री मिल रही है और इसी दौरान वो सलमान खान का नाम लेकर रो पड़ी ।

राखी का कहना है कि सलमान खान ने लाखों करोड़ों लोगों को बनाया है । इस कोविड के दौरान सलमान और उनकी टीम ने न जाने कितने परिवारों को पाला है । बालीवुड में काम करने वाले छोटे मोटे लोगों का घर परिवार चलाया है । इतना बोलने के बाद राखी काफी भावुक हो गई । राखी ने कहा कि जब लोग सलमान खान के  बारे में बुरा भला बोलते है तो ये सुनकर उन्हें रोना आ जाता है । इतना सब सुनने के बाद भी आजतक सलमान खान ने किसी को जवाब नही दिया ।

सलमान ने मेरी जैसी न जाने कितनी लड़कियों को मौका दिया है । सलमान खान ही नही बल्कि शाहरुख खान और आमिर खान सभी बाली में लोगो की मदद करते है । वो भी इस देश के नागरिक है पर जब उनके बारे में कोई गलत बात बोलता है तो मुझे रोना आ जाता है । बॉलीवुड में कोई ऐसा नही है जो अपने दम पर फिल्मों को हिट करवा सके पर सलमान खान अपने दम पर फिल्में हिट करवाते है ।

 

 

Check Also

लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिल्म एक्टिंग का भूत की टीम ने किया धमाल 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिल्म एक्टिंग का भूत की टीम ने किया धमाल फिल्म एक्टिंग का ...