बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में बीता वीकेंड का वार जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin), रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), और एली गोनी (Aly Goni) लिए खासा बुरा साबित हुआ। इसके बाद बीते दिन के नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी बिग बॉस ने घर के अहम नियम (नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बारे में डिस्कस करने) को तोड़ने के लिए जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलाइक, एली गोनी और (Abhinav Shukla) को कड़ी सजा सुनाते हुए इन चारों को ही सीधा-सीधा नॉमिनेशन में डाल दिया। जिससे इन चारों ही नहीं बल्कि सभी घरवालों को करारा झटका लगा। अब इन चारों में से ही कोई एक सदस्य इस हफ्ते बाहर का रास्ता देख सकता है। दिलचस्प बात ये है कि ये चारों ही घर के सबसे मजबूत दावेदारों की लिस्ट में आते हैं। ऐसे में इन चारों में किस सदस्य का पत्ता इस हफ्ते कटने वाला है, ये काफी उत्सुकता की बात है।
इस बीच बिग बॉस के घर की अंदर की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ ने एलिमिनेशन के लिए अर्ली वोटिंग ट्रेंड्स का हाल बताया है। सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक ओपिनिंग वोटिंग ट्रेंड्स में फिलहाल सबसे कम वोटों के चलते खतरे के निशान में जैस्मिन भसीन ही हैं। इन चारों में सबसे ऊपर जहां रुबीना दिलाइक, फिर अभिनव शुक्ला और फिर एली गोनी हैं तो आखिर में जैस्मिन भसीन हैं।
ऐसे में जैस्मिन भसीन के फैंस में खलबली मची हुई है। जैस्मिन भसीन का हाल ही में राखी सावंत से काफी बड़ा झगड़ा हुआ था। जिसके बाद एक्ट्रेस के रवैये को लेकर शो के होस्ट सलमान खान ने भी काफी कुछ सुनाया था। इससे जैस्मिन भसीन के हौंसले पस्त होते दिख रहे हैं। बीते दिन के एपिसोड में वो राहुल वैद्य को अपनी सफाई देते हुए रोने तक लगी थी। जैस्मिन भसीन के ये तेवर कई लोगों को पसंद नहीं आए और राखी सावंत के साथ लोगों की हमदर्दी हो गई। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार जैस्मिन भसीन ही घर से बाहर होने वाला हैं।