यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की कोविड 19 की रिपोर्ट आज ही नेगेटिव आई और आज ही सीएम योगी फिल्ड में उतर गए | दरशल कुछ दिनों पहले योगी आदित्यनाथ सहित उनके टीम 11 के कई अधिकारी कोविड की चपेट में आ गए थे और कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने ट्विटर एकाउण्ट पर अपने निगेटिव की खबर यूपी की जनता सहित अपने तमाम फॉलोवर्स को दी और इसके बाद सीएम तत्काल बाहर निकल गए |
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला आज सीधे अवध शिल्प ग्राम में तैयार हो रहे डीआरडीओ हॉस्पिटल पहुंचे और यहाँ चल रही तैयारियों का मुआयना किया डीआरडीओ द्वारा लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में युद्धस्तर पर 500 बेड का कविड केयर हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा , इस पांच सौ बेड के covid केयर हॉस्पिटल में रहेंगे 150 वेंटीलेटर बेड जो की पूरे शहर में अबतक की सबसे बड़ी मेडिकल फैसिलिटी होगी
डीआरडीओ की टीम ने चंद दिनों के भीतर ही तैयार कर दिया पूरा अस्पताल, बताया जा रहा है की एक से दो दिन के अंदर ही इस स्पिटल का ट्रायल में शुरू हो सकता है