Sliderझकझकी

जब राहुल गांधी ने तुलना की कार और बाइक के वजन की…

When Rahul Gandhi compared the weight of a car and a bike...

Breaking Today, Digital Desk : राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर बीजेपी ने चुटकी ली है. राहुल ने कथित तौर पर कार और बाइक के वजन की तुलना करते हुए कुछ ऐसा कहा है, जिसे बीजेपी ‘अजीब’ बता रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राहुल गांधी ने एक जनसभा में आर्थिक असमानता को समझाते हुए कहा कि जैसे एक बाइक का वजन एक कार से कम होता है, उसी तरह भारत में कुछ लोग बहुत अमीर हैं और बाकी सब गरीब. उनका इशारा शायद धन के असमान वितरण की ओर था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह बात रखी, वह बीजेपी को रास नहीं आई.

बीजेपी का तंज: “कौन करेगा डिकोड?”

बीजेपी ने राहुल के इस बयान को हाथों-हाथ लिया है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजेदार पोस्ट किए हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की बातों को समझना मुश्किल है और उनका यह बयान भी उसी कड़ी का हिस्सा है. कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि अगर कोई राहुल के इस ‘मर्म’ को समझा सके तो उन्हें इनाम दिया जाएगा.

यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी के किसी बयान पर इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी हुई हो. पहले भी उनके कई बयानों को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा है.

Related Articles

Back to top button