Home / Slider / अंसल के विवाद रहित स्वामित्व वाले भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृत करेगा एलडीए

अंसल के विवाद रहित स्वामित्व वाले भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृत करेगा एलडीए

अंसल की टाउनशिप सुशांत गोल्फ सिटी में भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराने में आवंटियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। आवंटी प्राधिकरण में प्रचलित आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम के माध्यम से आवेदन करते हुए नियमानुसार अपने भवन का मानचित्र स्वीकृत करा सकेंगे। बशर्तें सम्पत्ति का स्वामित्व स्पष्ट हो और भूखण्ड पर किसी भी तरह का कोई विवाद न हो। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी में भवन का नक्शा पास कराने को लेकर फैली भ्रांति को दूर करते हुए इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अंसल के सम्बंध में एन0सी0एल0टी0 द्वारा पारित आदेशों का मानचित्र स्वीकृति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। टाउनशिप में फ्री-होल्ड भूखण्ड खरीदने वाले आवंटी इस बात से आशंकित थे कि एलडीए अब योजना में भवनों के मानचित्र स्वीकृत नहीं करेगा। इस सम्बंध में उपाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि योजना में विवादरहित स्वामित्व वाले फ्री-होल्ड भूखण्डों पर भवन के निर्माण के लिए मानचित्र सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत स्वीकृत किये जाएंगे। इसमें आवंटियों को किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं होगी।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...