Home / Slider / एलडीए में रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में होगी निबंधन पंजीयन की कार्यवाही

एलडीए में रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में होगी निबंधन पंजीयन की कार्यवाही

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर एलडीए कार्यालय में लगाये गये विशेष निबंधन शिविर में गुरूवार को 106 आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री की गयी। बिना भागदौड़ एक ही पटल पर फाइल तैयार हुयी और वहीं रजिस्ट्री हो गयी तो आवंटियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आवंटियों की मांग पर उपाध्यक्ष ने विशेष शिविर की अवधि 02 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। जिनमें से कई आवंटियों ने सम्पत्ति की रजिस्ट्री नहीं करायी थी। इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक-24.03.2025 से 29.03.2025 तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हाॅल में शिविर लगाया गया। जिसमें प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सम्पत्तियों के निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार किये गये।इसके बाद 02 एवं 03 अप्रैल को पुनः शिविर लगाया गया। जिसमें प्राधिकरण कर्मियों के साथ निबंधन विभाग की टीम भी उपस्थित रही। जिनके द्वारा एक ही पटल पर काम करते हुए आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री निष्पादित करवायी गयी। गुरूवार को दिनभर चली कार्यवाही के दौरान कुल 106 आवंटियों की रजिस्ट्री की गयी। जिसमें विभिन्न अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स, कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम विस्तार, बसन्तकुंज व प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की सम्पत्तियां शामिल हैं। आवंटियों के उत्साह को देखते हुए उपाध्यक्ष ने कैम्प की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। अब 04 एवं 05 अप्रैल को भी शिविर लगाया जाएगा, जिसमें निबंधन पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।

 

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...