Home / Slider / तीर्थराज प्रयागराज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी

तीर्थराज प्रयागराज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी

तीर्थराज प्रयागराज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ 2025 सनातन परंपरा और आध्यात्मिक चेतना का महासंगम

योगी सरकार के प्रयासों से महाकुंभ 2025 बन रहा दिव्य और भव्य

महाकुंभ विश्व को दे रहा ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का संदेश

मंत्री नन्दी ने प्रदेश सरकार की ओर से किया स्वागत एवं अभिनन्दन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जीवनदायिनी, मोक्षदायिनी एवं पुण्य सलिला मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान कर उन्होंने महाकुंभ की आध्यात्मिक चेतना का अनुभव किया।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने तीर्थराज प्रयागराज आगमन पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का स्वागत किया और उन्हें कुंभ कलश प्रदान कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभिनंदन किया।

इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने महाकुंभ 2025 को विश्व का सबसे बड़ा आयोजन बताते हुए कहा कि प्रयागराज पवित्र भूमि है, यहां सभी समान हैं। कोई बड़ा-छोटा नहीं, सभी को एक जैसा सम्मान मिलता है। यहां श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे यह महाकुंभ दिव्य और भव्य बन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 का आयोजन न केवल सनातन परंपरा को सुदृढ़ कर रहा है, बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के भाव को भी सशक्त कर रहा है। प्रयागराज में जुटे संत, श्रद्धालु और साधकों के माध्यम से यह आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को विश्वभर में एक नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...