Home / उत्तर प्रदेश / रामपुर में कांग्रेस प्रत्यासी के ऊपर हमला

रामपुर में कांग्रेस प्रत्यासी के ऊपर हमला

रामपुर। कांग्रेस प्रत्याशी अली युसफ़ अली की गाड़ी पर हमले की बात सामने आई है खबर है । खबर है की कांग्रेस प्रत्यासी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और उनके ड्राइवर की हमलावरों ने  पिटाई कर दी है । स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और कांग्रेस प्रत्यासी की तरफ से  कई लोगो के ख़िलाफ़ नामजद तहरीर कोतवाली टाण्डा में दी गई है

रामपुर जिले की विधानसभा 35 चमरौआ कांग्रेस पार्टी से अली युसफ़ अली इलेक्शन लड़ रहे पूर्व विधायक अली युसूफ अली की गाड़ी पर जान लेवा हमला हुआ है उनके ड्राइवर को मारा पीटा गया है । इस मामले को लेकर पूर्व विधायक अली युसूफ अली ने थाने में 8 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है

 

Check Also

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सत्ता परजीवियों’ से नहीं मिटने वाला सनातन धर्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना बाबर और औरंगजेब के ...