भारत का आईटी सेंटर होने के नाते बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है। गूगल ने बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में अपना नया कैंपस खोला है। अमेरिका के अलावा दुनियाभर में मौजूद गूगल के सभी कैंपस में ‘अनंता’ सबसे भव्य और लक्जरी कैंपस है। जैसा कि नाम से पता चलता है ‘अनंता’ यानी असीम। बता दें कि ‘अनंता’ कन्नड़ और संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है इनफाइनाइट, गूगल का यह कैंपस काफी हद तक इको-फ्रेंडली है। इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे पर्यावरण पर ज्यादा प्रभाव न पड़े। इस कैंपस में रिसाइक्लिंग से लेकर बरसात का पानी जमा करने और ऊर्जा की बचत करने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।गूगल का यह कैंपस 1.6 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसमें 5000 से ज्यादा कर्मचारियों के काम करने की क्षमता है। गूगल का कहना है कि यह कैंपस मील का पत्थर साबित हो सकता है।गूगल के इस नए ऑफिस का इंटीरियर बेहद शानदार है। इसे कर्मचारियों के आराम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कैंपस के हर फ्लोर को किसी न किसी शहर के नक्शे की तरह डिजाइन किया गया है। वहीं कर्मचारियों की आवाजाही के लिए सड़क जैसा नेटवर्क देखने को मिलता है।