Home / देश-विदेश / सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना लक्ष्य :जनार्दन तिवारी

सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना लक्ष्य :जनार्दन तिवारी

गोरखपुर में  भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में जनार्दन तिवारी के नाम की घोषणा होने के उपरान्त से ही कार्यकर्ताओं के बधाइयों का तांता लगा हुआ है रविवार को नाम घोषणा होंने के उपरान्त जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने गोरखनाथ मन्दिर पहुँच कर गोरक्षपीठ का आर्शीवाद लिया फिर संघ कार्यालय जाकर प्रान्त प्रमुख से मिले। सोमवार को भी कार्यकर्ता पदधिकारियों का हुजूम कार्यालय पर दिखा, देर शाम तक कार्यकर्ता अपने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष को बधाई देने पहुंचते रहे। कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार करते हुए जनार्दन तिवारी ने कहा कि संगठन की मजबूती के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व चल रही भाजपा सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना ही हम सबका लक्ष्य है। 2027 में एकबार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी, इस लक्ष्य के साथ गोरखपुर की सभी विधानसभा सीटों को ऐतिहासिक मतों से जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लेकर देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए संगठन मजबूत करेंगे।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...