लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज व चिनहट क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 05 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इसमें डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस व स्टोर आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अभिषेक मिश्रा व अन्य द्वारा चिनहट में ग्राम-लोनापुर के पास एस0टी0पी0 से बिरई खेड़ा को जाने वाली रोड पर लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह त्रिभुवन सिंह व अन्य द्वारा चिनहट के ग्राम-लोनापुर में एस0टी0पी0 चैराहे के आगे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि शिवमंगल सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-मोहारी खुर्दध्परेहटा में लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं, एस0पी0 सिंह व अन्य द्वारा ग्राम-परेहटा में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करायी जा रही थी। इसके अलावा नीरज पाण्डेय व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-परेहटा में लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व विवेक पटेल द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।
Home / Slider / गोसाईंगंज और चिनहट में 50 बीघा क्षेत्रफल में चल रही 05 अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर
Check Also
कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...