Home / Slider / दुखी हुई अनुष्का , कोहली के आउट होते ही उड़ गयी चेहरे की रंगत

दुखी हुई अनुष्का , कोहली के आउट होते ही उड़ गयी चेहरे की रंगत

 

भारत और न्यूजीलैंड का आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी टीम को  ग्लेन फिलिप्स  ने बड़ा नुकसान पहुंचाया । कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा उनके कैच को लेकर होती रही।  विराट कोहली का एक ऐसा कैच, जिसे दुनिया भर के फैंस कभी नहीं भूल  पाएंगे। कोहली ने मैट हेनरी को प्रचंड कट जड़ा, तो फिलिप्स ने मानो उड़कर पेड़ से सेव तोड़ लिया! कोहली एकदम अवाक रह गए, तो दर्शकदीर्घा में बैठीं पत्नी अनुष्का शर्मा को एक बार को सहजा भरोसा नहीं हुआ. वह हैरानी से एक पल को उठीं और कुछ बुदबुताते हुए रह गईं.।  और फिर शुरु हो गयी फिलिप्स के फिटनेश की चर्चा तो आपको बता दे कि टाइगर की तरह छलांक लगाकर कोहली का कैच पकड़ने वाला यह खिलाड़ी एक दिन में 800 पुश- अप करता है । वो ऐसा 300-300 पुश अप्स के दो सेट करते हैं और आखिरी सेट में 200 पुश अप लगाते हैं।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...