Home / Slider / अखिल भारतीय पुलिस हैण्डबाल क्लस्टर हैण्डबाल, बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

अखिल भारतीय पुलिस हैण्डबाल क्लस्टर हैण्डबाल, बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

उ0प्र0 पुलिस द्वारा आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैण्डबाल क्लस्टर-2024-25 हैण्डबाल, बास्केटबाल  प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि  प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 11.04.2025 को 35वी वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ में समापन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा मान प्रणाम ग्रहण किया गया एवं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा 05 दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 75 टीमों के 311 महिला खिलाडी व 757 पुरुष खिलाडियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा गया कि इस भव्य खेल के महाकुंभ के समापन के अवसर पर मन गर्व से भरा है, लेकिन दिल कहीं न कहीं भावुक भी है। पूरे देश से आईं टीमों ने इस आयोजन को सिर्फ प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह जीवंत बना दिया। इन कुछ दिनों में आप सभी ने सिर्फ खेल ही नहीं खेले है, बल्कि रिश्ते भी गढ़े, यादे भी बनाई और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक ऐसा आत्मीय संबंध जोड़ दिया जो समय के साथ और गहरा होता जाएगा।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ष्खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व के निर्माण की एक सशक्त प्रक्रिया हैं। विशेष रूप से जब हम पुलिस बल की बात करते हैं, तो खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि दायित्वबोध, निर्णय क्षमता, और साहस को पोषित करने का माध्यम बन जाते हैष्।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी  सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन  प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी उ0प्र0  आशुतोष कुमार सहित उ0प्र0 पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारीगण द्वारा प्रतियोगिता के उत्कृष्ठ व्यवस्थापन एवं सफल आयोजन तथा इस चौम्पियनशिप में जीतने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों उनके कोच, मैनेजर व प्रतियोगिता से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी, जिन्होने अपने अनुशासन और आपसी सदभाव से इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक  ने अपने सम्बोधन में कहा कि  मुख्यमंत्री  उ0प्र0 के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कुशल खिलाड़ियों के लिए उ०प्र०पुलिस कुशल खिलाड़ियों की भर्ती एवं पदोन्नति नियमावली-2021 लागू की गयी है, जिसमें खिलाड़ियों की भर्ती एवं आउट ऑफ टर्न एवं पुरस्कार आदि का प्रावधान किया गया है, जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ी खेल क्षेत्र में नई ऊँचाईयाँ हासिल कर रहे हैं तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश और अन्य विभागों में शामिल किया गया है।
अंत में  आर.ए. चन्द्रशेखर, विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो एवं आलॅ इंडिया स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि द्वारा समापन अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं अनुग्रहीत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

Check Also

कौन है दानापुर का वो बाहुबली विधायक जिसपर चलती ट्रेन में कांट्रैक्टर के अपहरण का लगा था आरोप

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव सुर्खियों में हैं गुरुवार ...